See the condition of Gujarat's Hindu after BJP's election victory in Gujarat|गुजरात में BJP की चुनावी जीत के बाद गुजरात के हिंदू की स्थिति देखिये|THEZERONEWS


 गुजरात के दिसंबर 2022 का चुनाव मे 182 मे से 156 पर BJP ( भारतीय जमाती पक्ष) की जीत हुई अब इनको जिताने के पीछे बड़ी संख्या में हिंदू के VOTE का महत्व था पर अब हिंदू की क्या दशा है वो देखिये

नीचे लिखी जानकार काजल हिंदुस्तानी जी के FB पर से ली गई है

 हिन्दू गढ़ गुजरात में मुस्लिमों द्वारा पिछले 1 महीने में 5 हिन्दुओं की हत्या |


(1) कर्णावती


गुनाह छुपाने के लिए मुस्लिम प्रेमी से मिली पत्नी, पति का गला काटकर हत्या कर कुएं में डाला शव मृतक के 2 बच्चे थे शादी के 8 साल और 30 दिन का प्यार खा गया मृतक : महेश उर्फ मयूरभाई गोबरभाई पटेल आरोपी :


1- मीराल उर्फ मीरा मयूरभाई पटेल (पत्नी)


2- अनस मंसुरी उर्फ लालो (बीवी का प्रेमी) 3- खुशी (पत्नी की बहनपन)


(2) वडोदरा के कर्जन क्षेत्र में


मित्तल बावलिया ने अपने मुस्लिम प्रेमी इस्माइल इब्राहिम परमार को 2.50 लाख उधार दिए थे। वो पैसा जो अनक ने वापस मांग कर किया था। और 22 जनवरी को रमनगामडी जीआईडीसी इलाके के काशीपुरा रोड पर इस्माइल मित्तल को बाइक पर ले जाया गया और हत्या कर दफनाया गया। जिसके बाद पुलिस ने 3 JCB की मदद से गहरा गड्ढा खोद कर शव निकाला। 8 साल से इस्माइल के प्यार में था मृतक मित्तल के 2 बच्चे थे।


मृतक : मित्तल बेन बावड़िया


आरोपी :


इस्माइल इब्राहिम परमार


(3) धनकनिया, ता। बोटाद, जी. भावनगर


भरवाड़ समाज कांधा


धनकनिया गांव में हिन्दू मंदिर के पास मंदिर को बचाते हुए मु- स्लिम समाज के लोग बुरा बर्ताव करते हुए 30 का गला काटकर की गई हत्या

मृतक : नवघन जलाभाई जोगराणा उ. 30


आरोपी :


1- इकबाल उर्फ चाको हाकुभाई राठौड़


2- दाऊदभाई रहीमभाई राठौड़ 3- अमन इकबालभाई राठौड़


4- साजिद इकबालभाई राठौड़


5- बहादुर इकबालभाई राठौड़ 6- हाकुभाई रहीमभाई राठौड़


(4) वराल, ता. सिहोर जी । भावनगर


कोली समाज की बेटी सालों से परिवार के साथ भाईचारे पर मुस्लिम ने छोटी सी बात में हमला किया और चाचा को बचाने के बीच में रही राधिकाबेन बरैया यू 16 जिन पर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला गया


मृतक : राधिकाबेन बरैया यू. 16


आरोपी :


1- आरिफ अल्लारखा पायक


2- अशरफ अरे सुसो जुसाब पायक


3- अरमान हारुनभाई पायक 4- इरफान बाबूभाई पाईक


5- अमिन अहमद पायक 6- आदिल यूनुसभाई पायक


(5) मुद्रा, कच्छ


बावाजी समाज


बावाजी समाज


ता. 16/2/2023 को कच्छ के मुद्रा गांव में हिन्दू मंदिर श्री रामेश्वर महादेव मंदिर के भवनपुरी भीमपुरी गोस्वामी (U) 60) मंदिर के बगल में चाय का होटल स्थित था तो इरफान नामक शकसे की गर्दन पर चाकू से हत्या कर दी गई।


मृतक : भवनपुरी भीमपुरी गोस्वामी (यू० ) 60)


आरोपी :


1- इरफ़ान



Previous Post Next Post