रशिया के राष्ट्रपति पुतिन के विरुद्ध सैन्य विद्रोह करने वाले येवगेनी प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गयी
जून 2023 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरुद्ध विद्रोह कर 25000 सैनिको के साथ मिल कर मॉस्को की दिशा में आगे बढे थे येवगेनि प्रिगोझिन और पुतिन को चुनौती देते हुए कहा था कि रूस को 24 घंटे के भीतर नया राष्ट्रपति मिलने जा रहा है।
प्रिगोझिन एक निजी सैन्य बल संगठन के प्रमुख थे और उसका नाम है वैगनर ग्रुप.
Yevgeny Prigozhin, who led a military coup against Russian President Putin, died in a plane crash
In June 2023, Yevgeni Prigozhin, along with 25,000 soldiers, rebelled against Russian President Vladimir Putin and moved towards Moscow, challenging Putin and saying that Russia was going to get a new president within 24 hours.
Prigozhin was the head of a private military organization called the Wagner Group.